Showing posts with label श्रीकृष्ण जन्माष्टमी SMS. Show all posts
Showing posts with label श्रीकृष्ण जन्माष्टमी SMS. Show all posts

Thursday 3 September 2015

इस जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण

इस जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण आपके घर आये;
और माखन, मिश्री के साथ आपके सारे दुःख और कष्ट ले जायें।
शुभ जन्माष्टमी!

जन्माष्टमी का त्योहार;

जन्माष्टमी का त्योहार;
एक राधा और एक मीरा;
दोनों ने श्याम को चाहा;
अब श्याम पर है, सारा भार;
किसकी प्रीत करे स्वीकार।
शुभ जन्माष्टमी!

कृष्ण के क़दमों पे कदम बढ़ाते चलो;

कृष्ण के क़दमों पे कदम बढ़ाते चलो;
अब मुरली नहीं तो सीटी बजाते चलो;
राधा तो घर वाले दिलायेंगे ही मगर;
तब तक गोपियाँ पटाते चलो।
हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी!

सोचा किसी अपने से बात करें;

सोचा किसी अपने से बात करें;
अपने किसी ख़ास को याद करें;
किया जो फैसला जन्माष्टमी की शुभकामना देने का;
दिल ने कहा क्यों न आपसे शुरुआत करें।

मथुरा की खुशबु गोकुल का हार;

मथुरा की खुशबु गोकुल का हार;
वृन्दावन की सुगंध, ब्रिज का फुहार;
राधा की उम्मीद और कन्हैया का प्यार;
मुबारक हो आपको ये जन्माष्टमी का त्यौहार।

राधा की चाहत है कृष्ण;

राधा की चाहत है कृष्ण;
उसके दिल की विरासत है कृष्ण;
चाहे कितना भी रास रचा ले कृष्ण;
दुनिया तो फिर भी यही कहती है;
राधे कृष्ण, राधे कृष्ण।

आपको मिले खुशियों के सारे रंग;

आपको मिले खुशियों के सारे रंग;
जीवन में भर जाये उमंग और तरंग;
ले चलो, हमें भी अपने संग;
हम नटखट है, लेकिन नहीं डालेंगे, आपके रंग में भंग!
जय श्री कृष्णा! शुभ जन्मआष्ट्मी!

चन्दन की खुशबु को रेशम का हार;

चन्दन की खुशबु को रेशम का हार;
सावन की सुगंध और बारिश की फुहार;
राधा की उम्मीद को कन्हैया का प्यार;
मुबारक हो आपको जन्मआष्ट्मी का त्योंहार!

आओ मिलकर सजाये नन्दलाल को;

आओ मिलकर सजाये नन्दलाल को;
आओ मिलकर करें उनका गुणगान!
जो सबको राह दिखाते हैं;
और सबकी बिगड़ी बनाते हैं!

गोकुल में जिसने किया निवास;

गोकुल में जिसने किया निवास;
उसने गोपियों के संग रचा, इतिहास!
देवकी-यशोदा जिनकी मैया;
ऐसे ही हमारे कृषण कन्हैया!

राधा: आपने प्रेम मुझसे किया

राधा: आपने प्रेम मुझसे किया, पर शादी रुखमनी से क्यों की?
कृष्ण: शादी में दो लोग चाहिए और हम तो एक हैं!

वो मोर मुकुट, वो है नंद लाला;

वो मोर मुकुट, वो है नंद लाला;
वो मुरली मनोहर, बृज का ग्वाला;
वो माखन चोर, वो बंसी वाला;
खुशियां मनायें उसके जन्म की;
जो है इस जग का रखवाला।

देखो फिर जन्माष्टमी आई है;

देखो फिर जन्माष्टमी आई है;
माखन की हांडी ने फिर मिठास बढ़ाई है;
कान्हा की लीला है सबसे प्यारी;
दे आपको वो दुनिया की खुशियां सारी।

कृष्ण की महिमा, कृष्ण का प्यार;

कृष्ण की महिमा, कृष्ण का प्यार;
कृष्ण में श्रद्धा, कृष्ण से ही ये संसार;
मुबारक़ हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार।

नंद के घर आनंद ही आनंद भयो;

नंद के घर आनंद ही आनंद भयो;
जो नंद के घर गोपाल आयो;
जय हो मुरलीधर गोपाल की;
जय हो कन्हैया लाल की।
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभ कामनायें

राधे कृष्ण

राधे कृष्ण
इसे धीरे-धीरे बोलें
रा. . .ह. . .दे. . . कृष्ण
जिसका मतलब है;
हे ईश्वर! मुझे वो दिशा दिखा जिससे मैं सही राह पर चल सकूं

माखन का कटोरा मिश्री का थाल;

माखन का कटोरा मिश्री का थाल;
मिटटी की खुशबु बारिश की फुहार;
राधा की उम्मीदें कन्हैया का प्यार;
मुबारक हो जन्माष्टमी का त्यौहार!

मुरली मनोहर कृष्ण कन्हैया;

मुरली मनोहर कृष्ण कन्हैया;
यमुना तट पर विराजे है;
मोर मुकुट पर, कानों में कुंडल;
कर में मुरलिया साजे है।
हैप्पी जन्माष्टमी!

माखन चुराकर जिसने खाया;

माखन चुराकर जिसने खाया;
बंसी बजाकर जिसने नचाया;
ख़ुशी मनाओ उसके जन्म की;
जिसने दुनिया को प्रेम सिखाया।
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभ कामनायें!

मुरली मनोहर, बृज के धरोहर

मुरली मनोहर, बृज के धरोहर वो नंद लाल गोपाला हैं,
बंसी की धुन पे सब जग के दुःख हरने वाले नंद लाल गोपाला हैं,
आया है शुभ दिन देखो जन्माष्टमी का फैला चारों ओर उजाला है,
सब के मन में बसने वाले उस बंसी वाले का देखो अंदाज़ ही निराला है।
कृष्ण जन्माष्टमी की सभी को शुभ कामनायें!